महुआटांड़. महुआटांड़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. सोमवार की रात से सुबह तक 42 हाथियों के झुंड ने टीकाहारा व ललपनिया पंचायत के कई गांवों में खूब उत्पात मचाया. खम्हरा मोड़ (टीकाहारा) में कई घरों में तोड़फोड़ की. राजेंद्र साव, बुंदू साव, किरण देवी, रोहित साव के घरों के खिड़की, दरवाजा, बर्तन, सोलर प्लेट और एक दुकान में सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. अइयर (ललपनिया) में सुनील किस्कू की चहारदीवारी कई जगह तोड़ दी. खीराबेड़ा में बलदेव महतो के खेत में भिंडी, लौकी और तिलेश्वर महतो के खेत में झींगीं, लौकी की फसल को रौंद दिया. विजय कुमार महतो के खेत में लगे सोलर प्लेट और स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया. तिलैया मुंडा टोली में निखिल ओडेया के खेत में लगी सब्जियों की फसल रौंद दी. स्थानीय मुखिया नमोती देवी ने क्षति का जायजा लिया और वन विभाग से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की. मालूम हो कि करीब दो माह से इलाके में हाथियों के कई झुंड सक्रिय हैं. अभी तक चार ग्रामीणों की जान भी ली है. वन कर्मियों के मुताबिक, हाथियों का झुंड फिलहाल डाकासाड़म के जंगल में है. इससे तलहटी गांवों में ग्रामीण डरे हुए हैं.
42 हाथियों ने महुआटांड़ क्षेत्र के गांवों में मचाया उत्पात
42 हाथियों ने महुआटांड़ क्षेत्र के गांवों में मचाया उत्पात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement