BOKARO NEWS : डीवीसी में ट्रेड यूनियन की मान्यता चुनाव को लेकर मंगलवार को चंद्रपुरा थर्मल में बनाये गये दो बूथों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई. केंद्रीय श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मी चुनाव में मतदान कराने को लेकर यहां आये थे. पोस्टल बैलेट से हुए चुनाव में 423 डीवीसी कर्मियों ने मतदान किया. यहां 457 मतदाता थे, जिनमें 34 डीवीसी कर्मी ने वोटिंग में भाग नहीं लिया. 145 कर्मी मतदाता वाले एक बूथ में 134 कर्मियों ने वोट किया जबकि दूसरे बूथ में 312 मतदाता थे, जिनमें 289 कर्मियों ने भाग लिया. मतदान में सीटीपीएस के स्टोर, कॉलोनी सिविल, डीवीसी अस्पताल के कर्मी, डीवीसी उच्च विद्यालय के शिक्षक, अतिथि भवन, भू-संपदा, डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान, वित्त विभाग, एचआर विभाग सहित पावर प्लांट के विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया. इधर, वोटिंग के बाद शाम को मत पेटी को अधिकारी मैथन लेते गये, जहां चार दिसंबर को सुबह 10 बजे मतों की गिनती की जायेगी. बता दें कि इस चुनाव में यहां पिछली बार की मान्यता प्राप्त डीवीसी श्रमिक यूनियन सहित डीवीसी कामगार संघ, डीवीसी स्टॉफ एसोसिएशन, डीवीसी मजदूर संघ, डीवीसी कर्मचारी संघ, डीवीसी हिंद मजदूर किसान यूनियन चुनाव लड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है