ज्ञानी जैल सिंह के आदर्शो पर चलें युवा : डॉ शर्मा
बोकारो: ज्ञानी जैल सिंह स्मृति मंच की ओर से मंगलवार को सेक्टर- 4 जी विश्वकर्मा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 99वीं जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि डॉ एसएन शर्मा ने कहा : ज्ञानी जैल सिंह को एक सच्चे […]
बोकारो: ज्ञानी जैल सिंह स्मृति मंच की ओर से मंगलवार को सेक्टर- 4 जी विश्वकर्मा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 99वीं जयंती मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
मुख्य अतिथि डॉ एसएन शर्मा ने कहा : ज्ञानी जैल सिंह को एक सच्चे देशभक्त के रूप में याद किया जाता है. वे सादगी भरे जीवन शैली, मृदुभाषी, मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. सभी युवाओं को ज्ञानी जैल सिंह के आदर्शो पर चलना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि धर्मवीर सिंह व प्रवीण कुमार ने कहा : ज्ञानी जैल सिंह के व्यवहार से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. अशोक श्रीवास्तव व रामेश्वर शर्मा ने सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन महेश लाल विश्वकर्मा ने किया. मौके पर आरपी ठाकुर, रामायण शर्मा, गणोश विश्वकर्मा, विजय बहादुर शर्मा, अनुज विश्वकर्मा, विजय कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.