अस्पताल की शिफ्टिंग बीडीओ के लिए सरदर्द

कसमार: कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल शिफ्ट कराना प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है. दो साल की मशक्कत के बाद भी प्रशासन नये भवन में अस्पताल संचालित नहीं करा पाया है. मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में स्थित अस्पताल के चिकित्सकीय सामानों को नये भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:38 AM
कसमार: कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल शिफ्ट कराना प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है. दो साल की मशक्कत के बाद भी प्रशासन नये भवन में अस्पताल संचालित नहीं करा पाया है.

मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में स्थित अस्पताल के चिकित्सकीय सामानों को नये भवन में शिफ्ट कराने गये कसमार बीडीओ संतोष कुमार को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बीडीओ को काफी देर तक घेर कर रखा गया. सूचना मिलने के बाद कसमार थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बीडीओ वहां से सकुशल लौटे.

पुलिस के प्रयास ने लाया रंग : उल्लेखनीय है कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर कसमार बीडीओ ने नये भवन में कामकाज शुरू करा दिया है. परंतु चिकित्सकीय सामग्री पुराने भवन में ही पड़ी हुई है. फलत: इलाज में कठिनाई होती है. इसी आलोक में वरीय अधिकारियों के आदेश पर कसमार बीडीओ दोपहर करीब दो बजे अस्पताल के पुराने भवन में रखी सामग्रियों को शिफ्ट कराने पहुंचे. इसी दौरान अचानक राजेश कुमार राय, प्रदीप राय, किशोर महतो, सुरेश कालिंदी समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे तथा बीडीओ को घेर कर सामान ले जाने का विरोध किया. बीडीओ को काफी देर तक बैठा कर रखा. मामला बढ़ता देख बीडीओ ने कसमार पुलिस को सूचित किया. कसमार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई. बताया गया कि तत्कालीन जमींदार से आरए 53-54 के तहत दान में मिली जमीन पर पुराना अस्पताल भवन बना हुआ है. इसका मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है.
क्या है मामला
मालूम हो कि कसमार प्रखंड के खैराचातर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भव्य अस्पताल भवन दो साल से बन कर तैयार है. नवनिर्मित भवन में अस्पताल चालू कराने में प्रशासन अब तक विफल रहा है. इस मामले में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के बाद भी स्थिति यथावत रही. बताया जाता है कि कतिपय लोग अस्पताल को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं होने देना चाहते.
खैराचातर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर हाल में नये भवन में संचालित कराने का आदेश वरीय अधिकारियों का है. उसी के लिए पुराने भवन से सामान शिफ्ट कराने गये थे. कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया.
संतोष कुमार, बीडीओ, कसमार.

Next Article

Exit mobile version