जोरिया के समीप लटकता मिला शव

चंदनकियारी: प्रखंड के सियालजोरी थानांतर्गत साबड़ा दारहा जोरिया के समीप मंगलवार की सुबह एक खेत के किनारे ग्रामीणों को पेड़ पर एक युवक का शव दिखा. मीडिया कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ युवक की जेब से मिले बीएस कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:40 AM
चंदनकियारी: प्रखंड के सियालजोरी थानांतर्गत साबड़ा दारहा जोरिया के समीप मंगलवार की सुबह एक खेत के किनारे ग्रामीणों को पेड़ पर एक युवक का शव दिखा. मीडिया कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ युवक की जेब से मिले बीएस कॉलेज के आई कार्ड से उसकी पहचान चंदनकियारी थानांतर्गत हाड़ाईकुरवा गांव निवासी मुचिराम मुमरू के 19 वर्षीय पुत्र उमेश चंद्र मुमरू के रूप में की गयी.
विवाह समारोह में आया था : जानकारी के अनुसार उमेश बोकारो में रह कर बीएस सिटी कॉलेज में पढ़ाई करता था़ वह स्नातक खंड दो का छात्र था़ तीन दिन पहले अपने बड़े भाई के शादी समारोह में शामिल होने आया था. आयोजन के बाद वह पुन: सोमवार शाम को बोकारो के लिए निकला था़
आइडी कार्ड से हुई शिनाख्त : शव के दोनों हाथ पीछे बंधे थ़े इस आधार पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से रस्सी के सहारे लटका देने की शंका व्यक्त की जा रही है. मौके पर पहुंचे डीएसपी मनीश टोप्पो एवं थाना प्रभारी गोपाल यादव ने पेड़ के नीचे रखे युवक के बैग, चप्पल तथा मोबाइल को खंगाला़ उसकी जेब से मिले बीएस कॉलेज के आई कार्ड से उसकी पहचान हुई. युवक की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला. नोट में अंगरेजी में लिखा था ‘आई एम सॉरी पापा़’ पुलिस यूडी केस दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़.

Next Article

Exit mobile version