जैनामोड़ : 14 माह से नहीं मिला मानदेय, आक्रोश

कसमार: जैनामोड़ स्थित फ्रेंचाइजी विस्थापित एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े कसमार, पेटरवार एवं जरीडीह प्रखंड के लगभग 80 फ्रेंचाइजीकर्मियों का मानदेय पिछले 14 माह से नहीं मिलने के कारण उनमें जबरदस्त आक्रोश है. उन्होंने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है. फ्रेंचाइजीकर्मियों का कहना है कि मानदेय के नाम पर 14 माह से केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:36 AM
कसमार: जैनामोड़ स्थित फ्रेंचाइजी विस्थापित एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े कसमार, पेटरवार एवं जरीडीह प्रखंड के लगभग 80 फ्रेंचाइजीकर्मियों का मानदेय पिछले 14 माह से नहीं मिलने के कारण उनमें जबरदस्त आक्रोश है. उन्होंने सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है.

फ्रेंचाइजीकर्मियों का कहना है कि मानदेय के नाम पर 14 माह से केवल आश्वासन ही मिलता आ रहा है. उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति है. जबकि फुसरो फ्रेंचाइजी के कार्यकर्ताओं को ससमय हर माह मानदेय का भुगतान हो रहा है. इस मामले को लेकर जवाब देने में फ्रेंचाइजी संचालक टालमटोल कर रहे हैं.

इधर, फ्रेंचाइजीकर्मियों के पक्ष में अधिवक्ता विष्णु चरण महाराज ने फेंचाइजी हेड टीका प्रसाद को कानूनी नोटिस भेजा है. फ्रेंचाइजीकर्मी नयन गौरव मुखर्जी, विजय मुखर्जी, संजय कुमार, शिबू काली मुखर्जी, रवि शंकर कुमार, राम प्रसाद, राजेश महतो, रवि नायक, रोहित कश्यप, रमेश करमाली, मनींद्र नायक, संजय महतो, अजय कोइराला, तारकेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, गणोश कुमार महतो, संजय कुमार, संतोष कुमार घासी, काली यादव, प्रकाश करमाली, झरी नायक, अजय कुमार, दिवाकर रजक, दीनू सिंह, लखीचरण साव, लालकिशोर महतो ने कहा कि उनके पास अब सड़क पर उतरने के सिवा कोई चारा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version