दो दिन बाद शहर में स्थिति सामान्य हुई हड़ताल खत्म, पटरी पर लौटी स्वास्थ्य व्यवस्था
बोकारो: चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद गुरुवार से स्वास्थ्य विभाग पटरी पर लौट चुका है. सुबह से ही सभी नर्सिग होम व सरकारी अस्पतालों में सामान्य रूप से ओपीडी व रूटीन सजर्री के लिए मरीज व चिकित्सक पहुंच गये थे. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी में (जेनरल में 170, इएनटी में […]
बोकारो: चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद गुरुवार से स्वास्थ्य विभाग पटरी पर लौट चुका है. सुबह से ही सभी नर्सिग होम व सरकारी अस्पतालों में सामान्य रूप से ओपीडी व रूटीन सजर्री के लिए मरीज व चिकित्सक पहुंच गये थे. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी में (जेनरल में 170, इएनटी में 47, दंत विभाग में 40, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 50, हड्डी विभाग में 40) लगभग 350 लोगों की जांच की गयी. वहीं चास अनुमंडल अस्पताल में ओपीडी में करीब पौने दो सौ लोगों की जांच की गयी. चिकित्सा व्यवस्था पुन: शुरू होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
..तो 20 को फिर होगी संयुक्त बैठक
सेक्टर पांच स्थित आइएमए भवन में आइएमए चास की बैठक हुई. अध्यक्षता डॉ बीके पंकज और संचालन डॉ अवनीश श्रीवास्तव व डॉ संगीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डॉ पंकज ने कहा : दो माह के अंदर सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन राज्य सरकार ने दिया है. डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट पर जल्द पहल करने की बात भी कही गयी. कहा : अगर 15 दिनों में इस दिशा में कोई प्रगति नहीं दिखी तो 20 मई को आइएमए व झासा की संयुक्त बैठक कर अगली रणनीति तय की जायेगी.
बैठक में उपाध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ मीता सिन्हा, संयुक्त सचिव डॉ सुजीत पांडेय, डॉ शेखर, प्रवक्ता डॉ अंबरीश सोनी, डॉ आलोक कुमार झा, सेंट्रल काउंसिल सदस्य डॉ पीएस कश्यप, डॉ एचके मिश्र, स्टेट काउंसिल सदस्य डॉ शोभा प्रसाद, डॉ रतन केजरीवाल, डॉ इरफान अंसारी, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ एके पांडेय, डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ डीके झा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनुप्रिया, डॉ एलके ठाकुर, डॉ निरंजन कुमार, डॉ एनके चौधरी, डॉ कौशिक दास, डॉ रवि शेखर, डॉ एके सिंह, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ अंजय श्रीवास्तव, डॉ रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे.