20 बालू घाटों की नहीं हुई नीलामी

बोकारो : बालू घाटों की नीलामी के दूसरे दिन भी चार घाटों की नीलामी हुई. शुक्रवार को भेंडरा घाट की नीलामी 53 लाख में, बेरमो दक्षिणी की 61 लाख में, जारंगडीह पंचायत के घाट की नीलामी 36 लाख में व चांपी घाट की नीलामी 91 लाख रुपये में हुई. बालूघाट की नीलामी को लेकर समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:01 AM
बोकारो : बालू घाटों की नीलामी के दूसरे दिन भी चार घाटों की नीलामी हुई. शुक्रवार को भेंडरा घाट की नीलामी 53 लाख में, बेरमो दक्षिणी की 61 लाख में, जारंगडीह पंचायत के घाट की नीलामी 36 लाख में व चांपी घाट की नीलामी 91 लाख रुपये में हुई. बालूघाट की नीलामी को लेकर समाहरणालय में गहमागहमी का माहौल रहा.
गुरुवार को समाहरणालय परिसर में लगी भीड़ के मद्देनजर शुक्रवार को परिसर के प्रवेश गेट पर ही पर्याप्त मात्र में पुलिस बल को तैनात कर लिया गया था. वहीं समाहरणालय भवन के अंदर भी आने-जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही थी.
अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने बताया : 28 घाटों की नीलामी होनी थी, जिसमें आठ घाटों की नीलामी हुई. शेष 20 घाटों की नीलामी का निर्णय अभी नहीं लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version