BOKARO NEWS : ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के 43 सीसीएलकर्मी सेवानिवृत्त
BOKARO NEWS : सीसीएल ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के सेवानिवृत्त कुल 43 कर्मियों और अधिकारियों को विदाई शनिवार को दी गयी.
फुसरो/कथारा. सीसीएल ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के सेवानिवृत्त कुल 43 कर्मियों और अधिकारियों को विदाई शनिवार को दी गयी. ढोरी जीएम कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त आठ कर्मियों को जीएम रंजय सिन्हा व एसीसी सदस्यों ने माला पहनायी और उपहार दिये. इसमें तारमी ओसी के मैनेजर (माइनिंग) चिन्मय मिश्रा, एएडीओसीएम के जोहीन बाउरी, एसडीओसीएम के शशि भूषण सिंह, एसडीओसीएम के सुल्तान अंसारी, एसडीओसीएम के रैंक गौर, तारमी ओसीपी के मोहन बीपी, ढोरी के कमल बाउरी व सुरेश तुरी शामिल हैं. जीएम ने कहा कि हर कर्मचारी को ईमानदारी से काम करना चाहिए, ताकि आपका और कंपनी का भविष्य उज्जवल हो. कार्यक्रम का संचालन एरिया कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया. मौके पर एसीसी सदस्य आर उनेश, जवाहरलाल यादव विनय कुमार सिंह, अविनाश सिंह, कैलाश ठाकुर, गोवर्धन रविदास, महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, राजू भुक्या, भीम महतो, विकास सिंह, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे. कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में 22 सेवानिवृत्त कर्मियों को जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार, एसओ पीएण्डपी अर्जुन कुमार प्रसाद व एसीसी सदस्यों ने सम्मानित किया और उपहार में श्रीफल, सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, डिनर सेट, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड दिया. सेवानिवृत्त कर्मियों में जीएम यूनिट के चीफ मैनेजर माइनिंग बालगोविंद नायक, कलवंत सिंह, सोनिया देवी, कथारा वाशरी के मोहन महतो, संतोष बाउरी, मैकू देवी, गोविंदपुर के रामेश्वर प्रजापति, बाबूलाल मांझी, आरआर शॉप जारंगडीह के नसीमुद्दीन, जारंगडीह के हीरा बीपी, नेपाल मोदी, नंदलाल बीपी, सोहराय मुंडा, स्वांग कोलियरी के सुरेंद्र माली, मोफिस मियां, उत्पल चटर्जी, सुरेश करमाली, फिरू स्वराह, क्षेत्रीय रीजनल स्टोर के अजय कुमार सिन्हा, बाबू लाल, कथारा कोलियरी के ओम प्रकाश उपाध्याय, संतोष कुमार हजाम शामिल हैं. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने को कंपनी से अलग न समझे. आवश्यकता पड़ने पर स्वयं कार्यालय आकर मिले. मौके पर एजेकेएसएस के सचिन कुमार, सीटू के निजाम अंसारी, भामसं के राजू स्वामी, एक्टू के बालेश्वर गोप, एचएमकेयू के शमसुल हक, जमसं के कामोद प्रसाद, आरकेएमयू के विजय कुमार सिंह, सीएमयू के पीके जायसवाल के अलावा एसओ सर्वे डीके मजूमदार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एसओ एलएंडआर देवनंदन सिंह, कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह, प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, प्रदीप यादव, वसंत घांसी, देवकी देवी, दिलीप नोनिया उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया. बीएंडके एरिया के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों करगली ऑफिसर्स क्लब में समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी. जीएम के रामा कृष्णा व श्रमिक नेताओं ने शाॅल ओढ़ाकर और मोमेंटो व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने जीवन का लंबा वक्त सीसीएल को देकर कंपनी को आगे बढ़ाया है. कोल इंडिया परिवार हमेशा अपने मजदूरों के साथ खड़ा रही है. सेवानिवृत्त कर्मियों में डीकेएस शर्मा, करमू राम, गजानंद, संजय मिश्रा, बाला राम, शंकर नायक, पीके गुप्ता, विजय सिंह, रियशत मियां, जगदेव साव, बच्चन सिंह, भोला महतो, मंटू मिश्रा शामिल हैं. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, एसओइएंएम जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, यूनियन प्रतिनिधि टीनू सिंह, अभाषचंद्र गांगुली, विजय भोई, गणेश महतो, शक्ति मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है