घटना गत सात मई की है. राजेश के अनुसार, एचएससीएल कंपनी को उक्त सड़क का निर्माण करने का कार्यादेश मिला है. सतनपुर व तेतुलिया गांव के बीच 2.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. एचएससीएल कंपनी ने सड़क निर्माण का ठेका एसके इंटरप्राइजेज को दिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी जब सड़क निर्माण का काम कर रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत होकर आरोपित हरवे-हथियार से लैस होकर कार्य स्थल पर पहुंचे और गाली-गलौज व मारपीट कर कर्मियों को बंधक बना लिया.
गाड़ी की चाबी भी छीन ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची. कार्यस्थल पर बंधक बनाये गये कर्मियों व सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीन को छुड़ाया गया. ग्रामीण जिस जमीन पर सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं, वह बोकारो इस्पात संयंत्र की जमीन है. अभियुक्तों पर हरवे-हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करने, पॉकेट से चाबी छीनने, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. घटना के कारण फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य बाधित है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.