सबको साक्षर बनाने की पहल प्रशंसनीय : किरण

जैनामोड़. साक्षर भारत कार्यक्रम 2012 के तहत तीन दिवसीय वीटी प्रशिक्षण बीआरसी भवन में रविवार से शुरू हुआ. तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे चरण के कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बांधडीह दक्षिणी मुखिया किरण कुमारी, डीपीएम बलजीत कौर व जरीडीह बीपीएम अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुखिया किरण कुमारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:31 AM
जैनामोड़. साक्षर भारत कार्यक्रम 2012 के तहत तीन दिवसीय वीटी प्रशिक्षण बीआरसी भवन में रविवार से शुरू हुआ. तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे चरण के कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बांधडीह दक्षिणी मुखिया किरण कुमारी, डीपीएम बलजीत कौर व जरीडीह बीपीएम अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मुखिया किरण कुमारी ने कहा कि सरकारी स्तर से निरक्षरों को साक्षर बनाने की पहल प्रशंसनीय है.

अगर इस अभियान में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित हो तो अभियान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. डीपीएम बलजीत कौर ने कहा कि साक्षर भारत अभियान बोकारो जिला में देर से शुरू हुआ, इसके बावजूद यह अभियान रंग ला रहा है. मौके पर बीपीएम अमित कुमार, एमटी सह प्रशिक्षकों में राजीव रंजन, मुकुंद हजाम, नेपाल महतो, मुकेश हजाम, संध्या मिश्र, बीरबल, सुनीता, सवित्री देवी समेत प्रखंड के 10 पंचायतों में बांधडीह उत्तरी व दक्षिणी, तांतरी उत्तरी व दक्षिणी, खुंटरी, टांड़मोहनपुर, टांड़बालीडीह, वारु, वाराडीह, जैना के कुल 200 प्रशिक्षु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version