19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर बूथ पर तैनात रहेंगे सशस्त्र बल : उपायुक्त

बोकारो: बोकारो डीसी यह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को नगर निगम चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ए विजया लक्ष्मी व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें भय मुक्त व निष्पक्ष चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गयी. डीसी ने कहा : चुनाव के दौरान मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. निष्पक्ष […]

बोकारो: बोकारो डीसी यह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को नगर निगम चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ए विजया लक्ष्मी व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें भय मुक्त व निष्पक्ष चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गयी. डीसी ने कहा : चुनाव के दौरान मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए हर संभव कार्रवाई की जायेगी. आचार संहिता के पालन के लिए चार एफएसटी, पांच एसएसटी, एक वीएसटी, दो वीवीटी व दो एकाउंटिंग टीम को तैनात किया गया है.

कहा : सभी 112 बूथें पर सशस्त्र बलों की तैनाती सुनिश्चित करायी जाये. वहीं आचार संहिता के मामलों को बारीकी से अवलोकन करने व विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सेक्टर 3 ई हायर सेकेंड्री स्कूल स्थित पार्टी मिलान स्थल व सामग्री कोषांग में पुलिस बल की उपस्थिति पर चर्चा की गयी. वहीं सेक्टर प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 1 में स्थित वज्रगृह की सुरक्षा, चुनाव के दिन गश्ती व्यवस्था आदि पर चर्चा की गयी. चुनाव में लगभग 750 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें