बीएसएल : अतुल श्रीवास्तव ने लिया पदभार
बोकारो: अतुल श्रीवास्तव ने सोमवार को बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) का पदभार ग्रहण कर लिया़ इससे पहले वह सेल निगमित कार्यालय-नई दिल्ली में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) की जिम्मेवारी संभाल रहे थ़े श्री श्रीवास्तव का कार्मिक एवं प्रशासन विभाग में व्यापक अनुभव है़ टीम बीएसएल श्री श्रीवास्तव के अनुभव से निश्चित […]
बोकारो: अतुल श्रीवास्तव ने सोमवार को बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) का पदभार ग्रहण कर लिया़ इससे पहले वह सेल निगमित कार्यालय-नई दिल्ली में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) की जिम्मेवारी संभाल रहे थ़े श्री श्रीवास्तव का कार्मिक एवं प्रशासन विभाग में व्यापक अनुभव है़ टीम बीएसएल श्री श्रीवास्तव के अनुभव से निश्चित तौर पर लाभान्वित होगी़.
श्री श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद आईमा से एचआरएम में पीजी डिप्लोमा किया है़.
श्री श्रीवास्तव ने 29 अगस्त 1985 को सेल के भिलाई स्टील प्लांट से प्रबंध प्रशिक्षु (तकनीकी) के तौर पर कैरियर की शुरुआत की़ जुलाई 1986 में स्थानांतरण सेल निगमित कार्यालय-नयी दिल्ली हो गया, जहां उन्हें मैनपावर प्लानिंग, वेजज, कॉरपोरेट कैडर सर्विसेज आदि क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर मिला़ जून 2009 में उन्हें महाप्रबंधक (कार्मिक) के पद पर प्रोन्नत किया गया. सितंबर 2012 में प्रोन्नति के साथ दुर्गापुर स्टील प्लांट में अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) की जिम्मेवारी सौंपी गयी़ फरवरी 2013 में पुन: उनका स्थानांतरण सेल निगमित कार्यालय- नयी दिल्ली हो गया था.