झारखंड रैयत संघर्ष मोरचा की बैठक
बोकारो: झारखंड रैयत संघर्ष मोरचा की बैठक केंद्रीय कार्यालय चंदाहा में बुधवार को हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सरफुद्दीन अंसारी ने की. सरफुद्दीन अंसारी ने कहा : इलेक्ट्रो स्टील कंपनी प्रारंभ से रैयत मजदूरों को ठगने का काम किया है. कंपनी के वादा खिलाफी के विरोध में जन आंदोलन की जरूरत है. अधिकार को पाने के […]
बोकारो: झारखंड रैयत संघर्ष मोरचा की बैठक केंद्रीय कार्यालय चंदाहा में बुधवार को हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सरफुद्दीन अंसारी ने की.
सरफुद्दीन अंसारी ने कहा : इलेक्ट्रो स्टील कंपनी प्रारंभ से रैयत मजदूरों को ठगने का काम किया है. कंपनी के वादा खिलाफी के विरोध में जन आंदोलन की जरूरत है. अधिकार को पाने के लिए एक जुट होकर लड़ना होगा.
मोरचा की अगली बैठक 12 मई को होगी. मौके पर महामंत्री कवि जगन्नाथ महतो, मंजुर हुसैन अंसारी, गोपाल महतो, नसीम अंसारी, उस्मान अंसारी, मिहिर बाउरी, किसन दिगार, असगर अंसारी, पल्टु महतो, मोइन अंसारी, सबीर अंसारी, अब्बास अंसारी, लुकमान आदि मौजूद थे.