पुलिस मैनुअल का अक्षरश: पालन करें थानेदार : एसपी
जैनामोड़: थाने में पुलिस अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, तो आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना संभव है. पुलिस मैनुअल के मुताबिक हर थानेदार थाना में फरियादी की बात सुने और उसे न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई करे. उक्त बातें जरीडीह थाना परिसर में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने […]
जैनामोड़: थाने में पुलिस अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, तो आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना संभव है. पुलिस मैनुअल के मुताबिक हर थानेदार थाना में फरियादी की बात सुने और उसे न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई करे.
उक्त बातें जरीडीह थाना परिसर में बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कही़ बैठक में जरीडीह, पेटरवार, कसमार व माराफरी थाना के विभिन्न आपराधिक घटनाओं, लंबित मामलों व वारंटियों की गिरफ्तारी की सूची व इसकी अद्यतन स्थिति, केस के निष्पादन की स्थिति आदि की जानकारी एसपी ने ली. कहा : ग्रामीण क्षेत्र के थाने की जवाबदेही दिनों-दिन बढ़ रही है. पुलिस किसी भी घटना में त्वरित कार्रवाई करती है, तो इससे पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ाता है.
एसपी ने पेटरवार थाना की स्थिति ठीक नहीं होने पर वहां के पुलिस अधिकारी को फटकार लगायी. थानेदार की अनुपस्थिति में मौजूद एएसआइ गोपाल शर्मा ने थाने से जुड़ी अद्यतन जानकारी दी़ माराफरी के प्रभारी थानेदार व कसमार थानेदार ने थाना की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. मौके पर बेरमो के डीएसपी मनोज कुमार राय, जरीडीह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह समेत चारो थाना के थानेदार, एसआइ व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थ़े.