आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने दान किया 11 यूनिट रक्त
बोकारो. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सेक्टर वन स्थित कार्यालय में बीजीएच के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीजीएच ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने किया. कहा : रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है. इससे शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता, बल्कि नयी […]
बोकारो. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सेक्टर वन स्थित कार्यालय में बीजीएच के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीजीएच ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने किया.
कहा : रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है. इससे शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता, बल्कि नयी ऊर्जा प्राप्त होती है. शरीर में नयी कोशिकाओं की संरचना होती है. कहा : खास कर युवाओं को ऐसे शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.
गुड़-चना व शरबत वितरण : संस्था के प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा : संस्था हर वर्ष श्रीश्री रविशंकर गुरुजी के जन्मदिन के अवसर पर ऐसे शिविर का आयोजन करती है. इससे पूर्व श्रीराम मंदिर में लोगों के बीच चना गुड़ व शरबत का वितरण किया गया. शाम को सेक्टर वन कार्यालय में भजन सत्संग का आयोजन किया गया. रक्तदान करने वालों में प्रभात कुमार सिंह, संगीता चौधरी, मीनू अग्रवाल, तारकेश्वर सिंह, दीपक कुमार महतो, संध्या सिन्हा, टिंकू कुमार, काजल कुमार, विनोद गुप्ता, सुनील, रेखा चौधरी शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में परमानंद, सीमा कुमार, विनोद तृप्ति, सुनील कुमार, परमेश्वर गोयल, दीपक कुमार महतो, संध्या सिन्हा, एनएन त्रिपाठी आदि शामिल हैं.