नेशनल चिल्ड्रेंस साइंस कांग्रेस 13-14 को
बोकारोः जिला स्तरीय 21 वां नेशनल चिल्ड्रेंस साइंस व 16 वां चिल्ड्रेंस राइट कांग्रेस सेक्टर चार स्थित एमजीएम स्कूल के कैंपस में 13-14 सितंबर को होगा. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब थॉमस ने दी. उन्होंने कहा : दो दिवसीय चिल्ड्रेंस साइंस 14 वर्ष व 17 वर्ष दो आयु वर्गो […]
बोकारोः जिला स्तरीय 21 वां नेशनल चिल्ड्रेंस साइंस व 16 वां चिल्ड्रेंस राइट कांग्रेस सेक्टर चार स्थित एमजीएम स्कूल के कैंपस में 13-14 सितंबर को होगा. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब थॉमस ने दी. उन्होंने कहा : दो दिवसीय चिल्ड्रेंस साइंस 14 वर्ष व 17 वर्ष दो आयु वर्गो में होगा.
दोनों वर्गो से दस-दस विद्यार्थियों का चयन होगा. जो राज्य स्तरीय साइंस कांग्रेस में भाग लेंगे. साइंस कांग्रेस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. साइंस कांग्रेस का शुभारंभ 13 सितंबर को सुबह नौ बजे होगा. मौके पर पूनम झा, डॉ टी पाचाल, राजेंद्र सिंह, डॉ एमपी नायक, पीआर बालासुब्रमनयम आदि मौजूद थे.