युवाओं की रैली स्थगित
बोकारो : पूर्व मंत्री समरेश सिंह के मीडिया प्रभारी शंभु सिंह ने बयान जारी कर कहा : बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मी नंदचार मोदक का देहांत गुरुवार को गया. इसलिए पूर्व मंत्री समरेश सिंह उर्फ दादा का दो दिन तक किसी तरह का कार्यक्रम नहीं होगा. साथ ही दादा स्व मोदक का अंतिम संस्कार में शामिल […]
बोकारो : पूर्व मंत्री समरेश सिंह के मीडिया प्रभारी शंभु सिंह ने बयान जारी कर कहा : बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मी नंदचार मोदक का देहांत गुरुवार को गया. इसलिए पूर्व मंत्री समरेश सिंह उर्फ दादा का दो दिन तक किसी तरह का कार्यक्रम नहीं होगा.
साथ ही दादा स्व मोदक का अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. मेयर पद के प्रत्याशी परिंदा सिंह सहयोग के लिए दादा ने 15 मई को होने वाले युवाओं का रैली को स्थगित कर दिया है.