चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, प्रत्याशी पहुंचे डोर टू डोर

होगा ननि क्षेत्र का विकास : गोपाल मुरारका बोकारो : मेयर प्रत्याशी गोपाल मुरारका गुरुवार को मेन रोड, तेलीडीह साइड, राम नगर कॉलोनी, तारा नगर, सुभाष नगर व चीरा चास में जन संपर्क अभियान चलाया. साथ ही उनके समर्थकों ने भी कई कॉलोनियों का दौरा कर उनके पक्ष में वोट मांगा. श्री मुरारका ने लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:45 AM
होगा ननि क्षेत्र का विकास : गोपाल मुरारका
बोकारो : मेयर प्रत्याशी गोपाल मुरारका गुरुवार को मेन रोड, तेलीडीह साइड, राम नगर कॉलोनी, तारा नगर, सुभाष नगर व चीरा चास में जन संपर्क अभियान चलाया. साथ ही उनके समर्थकों ने भी कई कॉलोनियों का दौरा कर उनके पक्ष में वोट मांगा. श्री मुरारका ने लोगों से किताब छाप पर बटन दबा कर वोट देने की अपील की.
कहा : मेरी जीत हुई, तो ननि क्षेत्र का विकास जरूर होगा. इसे कोई रोक नहीं सकता है. मैं शुरू से ही समाज सेवा के साथ-साथ मानव सेवा भी करता आया हूं. श्री मुरारका ने इस दौरान कई कॉलोनी वासियों के साथ बैठक की. साथ ही विकास करने का वादा किया.
आपके सहयोग से मिलेगी जीत : संतोष कुमार
बोकारो : ननि के मेयर प्रत्याशी संतोष कुमार ने गुरुवार को चीरा चास तलगड़िया, गांधा सहित दर्जनों स्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थी, बुजुर्गो व महिलाओं से टेबल छाप पर वोट करने की अपील की. लोगों से विकास करने का वादा किया. कहा : जनता का सहयोग व स्नेह मिलने पर बेहतर व विकसित चास के निर्माण के साथ चास को भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त बनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version