भारत की पहली जॉम्बी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के साथ करन जौहर बैनर की एक एक्सपेरीमेंटल कॉमेडी फिल्म ‘गिप्पी’ भी दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.
‘गो गोवा गॉन’ के साथ भारत में जॉम्बी फिल्मों की शुरुआत हो रही है. सैफ अली खान द्वारा प्रोड्यूस की गयी इस फिल्म में सैफ ने मुख्य भूमिका भी निभायी है. इस जॉम्बी कॉमेडी फिल्म में कुणाल केमु, वीरदास और पूजा गुप्ता की भी खास भूमिका है.
राजनिधि मोरू और कृष्णा डीके निर्देशित इस फिल्म का प्लाट गोवा का है. जहां पर एक पार्टी में कई सारे जॉम्बी बन जाते हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म का ट्रेलर और गाने हिट हो चुके हैं.
फिल्म का वह पोस्टर भी विवादों में था जिसमें सैफ अली खान बड़ा सा सिगार लिए हुए खड़े थे. फिल्म का एक गाना "खून चूस ले" भी खूब पसंद किया जा रहा है.
रिलीज हो रही दूसरी फिल्म ‘गिप्पी’ है. करन जौहर बैनर की इस फिल्म का निर्देशन सोनम नायर ने किया. ‘गिप्पी’ एक ऐसी लड़की की कहानी है जो मोटी होने की वजह से कई सारी तकलीफें झेलती है.
इस फिल्म के एक डायलॉग पर महिला बाल आयोग ने अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी. हालांकि सेंसर बोर्ड ने उस आपत्ति पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की थी.