मधुकरपुर पैक्स मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी

कसमार. मधुकरपुर प्राथमिक कृषि सहकारिता समिति के तहत पिछले कुछ वर्ष से चल रहे जमा वृद्धि योजना में गड़बड़ी की जांच करने शुक्रवार को पैक्स के निरीक्षक किशोर कुमार सिन्हा व कसमार बीसीओ शशि किरण मधुकरपुर पहुंचे. अधिकारियों ने पैक्स के पूर्व प्रबंधक विकास चंद्र झा के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय की जांच की और आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:53 AM
कसमार. मधुकरपुर प्राथमिक कृषि सहकारिता समिति के तहत पिछले कुछ वर्ष से चल रहे जमा वृद्धि योजना में गड़बड़ी की जांच करने शुक्रवार को पैक्स के निरीक्षक किशोर कुमार सिन्हा व कसमार बीसीओ शशि किरण मधुकरपुर पहुंचे.

अधिकारियों ने पैक्स के पूर्व प्रबंधक विकास चंद्र झा के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय की जांच की और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष भागवत कुमार महतो को सौंप दिया. गौरतलब है कि मधुकरपुर में पैक्स कमेटी के चुनाव को तीन वर्ष बीत चुके हैं.

इसके बावजूद अब तक वर्तमान अध्यक्ष व प्रबंधक को पूर्ण प्रभार नहीं मिला है. इस कारण पैक्स का कार्य बाधित है. वहीं पैक्स से जुड़े सैकड़ों किसानों की जमा राशि का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. मौके पर परमेश्वर प्रधान, संतोष साव, दिवाकर रजक, गोवर्धन साव, अमित कुमार झा, प्रमोद कुशवाहा, सुरेंद्र ठाकुर, राजेंद्र नायक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version