10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 करोड़ की कमाई की शूटआउट एट वडाला ने

अपराध पर आधारित फिल्म `शूटआउट एट वडाला` ने मंगलवार तक 33 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है जबकि इसी के साथ प्रदर्शित हुई छोटे बजट की फिल्म `बॉम्बे टाकिज` ने लगभग छह करोड़ रुपये की कमाई की है. छह करोड़ रुपये की लागत से बनी `बॉम्बे टाकिज` भारत में 480 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है, […]

अपराध पर आधारित फिल्म `शूटआउट एट वडाला` ने मंगलवार तक 33 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है जबकि इसी के साथ प्रदर्शित हुई छोटे बजट की फिल्म `बॉम्बे टाकिज` ने लगभग छह करोड़ रुपये की कमाई की है.

छह करोड़ रुपये की लागत से बनी `बॉम्बे टाकिज` भारत में 480 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है, जबकि बड़े बजट की फिल्म `शूटआउट एट वडाला` लगभग 1,700 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. ये दोनों फिल्में भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के अवसर पर तीन मई को प्रदर्शित हुई थीं.

बीआरएस एंटरप्राइजेज के वितरक रमेश सिप्पी ने कहा कि दोनों फिल्मों ने औसत व्यवसाय किया है, `बॉम्बे टाकिज` ने सोमवार तक 4.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया, जबकि `शूटआउट एट वडाला` ने पूरे भारत में लगभग 33 करोड़ रुपये की कमाई की. दिल्‍ली के एक वितरक संजय घई के मुताबिक, `शूटआउट एट वडाला` दिल्ली में लगभग 60 सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई है तथा इसने मंगलवार तक 6.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है.

`शूटआउट एट वडाला` माफिया मान्या सुर्वे की मुठभेड़ पर आधारित है, जो मुम्बई पुलिस की पहली मुठभेड़ मानी जाती है. इसमें जॉन अब्राहम ने मुख्य किरदार निभाया है. दूसरी तरफ `बॉम्बे टाकीज` चार निर्देशकों द्वारा बनाई गई चार छोटी फिल्मों का मिश्रण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें