38 प्रत्याशियों ने दिया व्यय का हिसाब

बोकारो: चास नगर निगम चुनाव में शनिवार को हो रहे व्यय जांच में मेयर पद के 38 प्रत्याशियों ने लेखा जोख प्रस्तुत किया. वहीं चार प्रत्याशियों ने हिसाब नहीं दिया है. व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वाणिज्य कर उपायुक्त सदय कुमार ने बताया : दूसरे चरण की जांच में मेयर पद के 42 प्रत्याशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:35 AM
बोकारो: चास नगर निगम चुनाव में शनिवार को हो रहे व्यय जांच में मेयर पद के 38 प्रत्याशियों ने लेखा जोख प्रस्तुत किया. वहीं चार प्रत्याशियों ने हिसाब नहीं दिया है.

व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वाणिज्य कर उपायुक्त सदय कुमार ने बताया : दूसरे चरण की जांच में मेयर पद के 42 प्रत्याशियों में से 38 प्रत्याशियों ने व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है. वहीं पार्षद प्रत्याशियों में वार्ड 1 से 12 तक में कुल 65 प्रत्याशियों में से 53 , वार्ड 13 से 24 तक के कुल 99 प्रत्याशियों में से 92 व वार्ड 25 से 35 तक के कुल 87 प्रत्याशियों में से 59 ने व्यय का ब्योरा दिया है. मेयर में चार व पार्षद में 37 प्रत्याशियों ने ब्योरा नहीं दिया है. इस दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का जमावड़ा परिसदन व वाणिज्य कर उपायुक्त कार्यालय में लगा रहा.

ब्योरा नहीं देने वालों को नोटिस : व्यय का ब्योरा नहीं देने वाले प्रत्याशियों को संबंधित आरओ के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है. नोडल पदाधिकारी ने बताया: पार्षद के लिए 59 व मेयर के लिए चार प्रत्याशियों को नोटिस भेजा जायेगा. उन्होंने बताया पुन: 23 को व्यय का लेखा-जोखा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version