बीएलए कंपनी के 44 मजदूरों को मिला पहचान पत्र

सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना के कारीपानी साइट में आउटसोर्सिंग कार्य कर रही बीएलए कंपनी के 44 मजदूरों को गुरुवार को पहचान पत्र निर्गत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:56 AM

फुसरो नगर

. सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना के कारीपानी साइट में आउटसोर्सिंग कार्य कर रही बीएलए कंपनी के 44 मजदूरों को गुरुवार को पहचान पत्र निर्गत किया गया. इस दौरान गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सह आजसू केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो, पूर्व मुखिया नकुल महतो, एटक के राजू महतो ने मजदूरों के बीच पहचान पत्र व वाटर बोतल का वितरण किया. आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों को पहचान पत्र सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही थी. इसको लेकर मजदूरों ने पहचान पत्र, बैंक खाते में वेतन भुगतान, इपीएफ काटने आदि मांगों को लेकर एक जून को आंदोलन किया था.

सिक्यूरिटी गार्डों ने बकाया भुगतान के लिए मंत्री व डीसी को लिखा पत्र

बेरमो.

चंद्रपुरा प्रखंड के आइडियल सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस के गार्डों ने पांच माह का बकाया भुगतान के लिए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बोकारो डीसी व श्रम अधीक्षक बोकारो को पत्र लिख कर गुहार लगायी है. पत्र में कहा गया है कि हम लोगों से आइडियल सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस सोलागिड़ी चास बोकारो के एमडी सुभाष ठाकुर के द्वारा पंद्रह हजार रुपये प्रति व्यक्ति सिक्योरिटी मनी लेकर गार्ड पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया है. इसके बाद हम लोगों को दुगदा, चंद्रपुरा क्षेत्र के स्कुल, कॉलेज, अस्पताल व संस्थानों में प्रतिमाह सात हजार रुपये वेतन पर कार्य दिया गया. जनवरी 2024 से मई 2024 तक पांच माह का वेतन (प्रति गार्ड 35 हजार रुपये) बकाया रखा गया है. इससे गार्डों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version