profilePicture

यातायात विभाग ने की लोको की मरम्मत

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के यातायात विभाग की टीम ने आंतरिक संसाधनों से ही क्षतिग्रस्त लोको बीएसएल-53 की मरम्मत सफलतापूर्वक कर ली. लोको को परिचालन के लिए पुन: सौंप दिया गया है. गत मई माह में परिचालन के क्रम में उक्त लोको क्षतिग्रस्त हो गया था. यातायात विभाग की टीम ने इसे एक चुनौती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 10:18 AM

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के यातायात विभाग की टीम ने आंतरिक संसाधनों से ही क्षतिग्रस्त लोको बीएसएल-53 की मरम्मत सफलतापूर्वक कर ली. लोको को परिचालन के लिए पुन: सौंप दिया गया है. गत मई माह में परिचालन के क्रम में उक्त लोको क्षतिग्रस्त हो गया था. यातायात विभाग की टीम ने इसे एक चुनौती के तौर पर लेते हुए आंतरिक संसाधनों व विशेषज्ञता से ही इसके मरम्मत का निर्णय लिया. यातायात विभाग के कनीय प्रबंधक केदारनाथ, वरीय टेक/ऑपरेटिव प्रशांत महतो, ओटीटी पीतांबर बाघ, ऑपरेटिव आरपी मंडल, एमएन साह, डीके सरकार तथा जेपी अग्रवाल की टीम ने वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में लोको के पूरे कंट्रोल सिस्टम वायरिंग को बदल दिया. इसके अलावा जेनेरेटर व उसके केबुल की भी मरम्मत की गयी. इस कार्य में लोको इलेक्ट्रिकल की पूरी टीम का भी सराहनीय योगदान रहा.

सीआरएम-3 विभाग में हिंदी कार्यशाला : बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम-3 विभाग में उप महाप्रबंधक प्रभारी डीएन मोहंती की अध्यक्षता में हिंदी कार्यशाला हुई. इसमें उप महाप्रबंधक एस चक्रवर्ती, पी मुखोपाध्याय विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि डॉ एसके पांडेय उपस्थित थ़े.

कनीय प्रबंधक व विभागीय हिंदी अधिकारी (सीआरएम-3) अमित आनंद ने राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़ मुख्य अतिथि मोहंती ने कर्मियों को कार्यालयीन कार्यो में सरल हिंदी का प्रयोग कर निर्धारित लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने का आहवान् किया़ राजभाषा क्विज प्रतियोगिता में ओटीटी अर्पित सिंह को प्रथम, ओटीटी अमित कुमार को द्वितीय, ओ/टेकनिशियन मनोज कुमार सिंह को तृतीय स्थान मिला. ओसीटीसी मंटू कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ़

नि:शुल्क मेडिकल कैंप में 397 मरीजों की जांच : बोकारो स्टील प्लांट की निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत बालीडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो-दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 13 सितंबर को शुरू हुआ. बीजीएच के नेत्र रोग विभाग की डॉ रंजना पांडेय, मेडिसिन विभाग की डॉ किरण, शिशु रोग विभाग के डॉ अविनाश तथा स्त्री रोग विभाग की डॉ मृदुला यादव ने शिविर के पहले दिन 397 मरीजों की जांच कर चिकित्सीय सलाह दी. शिविर में आये मरीजों को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाएं दी गयी. 10 मरीजों को बीजीएच रेफर किया गया़. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 14 सितंबर को भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version