उपायुक्त से मिले विधायक

बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण शुक्रवार को जिले के उपायुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की. इस दौरान बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. विधायक ने कहा : बोकारो नगर के सभी सेक्टरों में दो वक्त पानी, 24 घंटे बिजली आपूर्ति बीएसएल प्रबंधन से सुनिश्चित करायें. साथ ही सीएसआर योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:41 AM
बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण शुक्रवार को जिले के उपायुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की. इस दौरान बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. विधायक ने कहा : बोकारो नगर के सभी सेक्टरों में दो वक्त पानी, 24 घंटे बिजली आपूर्ति बीएसएल प्रबंधन से सुनिश्चित करायें.
साथ ही सीएसआर योजना के तहत विस्थापित क्षेत्रों में भी चापाकल लगाया जाये. बोकारो विधानसभा के सभी जगहों में 18 से 20 घंटे बिजली मिलनी चाहिए. इसके लिए डीवीसी, बिजली बोर्ड मिलकर समस्या का समाधान करे. पीएचइडी 100 क्षेत्र में चापाकल लगाये. मौके पर संजय त्यागी,सुनील गोस्वामी, राजेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश राय सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version