पूजा से पहले गिरफ्तार किये जायें वारंटी, गैंग्स्टर

बोकारो: पर्व शुरू होने से पहले वारंटी, गैंग्स्टर व अपराधी किस्म के लोगों को गिरफ्तार करने व पूजा के दौरान आकस्मिक वाहन चेकिंग के सख्त फरमानों के बीच शनिवार को एसपी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक चली. अपराध व उग्रवाद पर नियंत्रण के लिये आयोजित मासिक अपराध समीक्षा के क्रम में एसपी कुलदीप द्विवेदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 11:00 AM

बोकारो: पर्व शुरू होने से पहले वारंटी, गैंग्स्टर व अपराधी किस्म के लोगों को गिरफ्तार करने व पूजा के दौरान आकस्मिक वाहन चेकिंग के सख्त फरमानों के बीच शनिवार को एसपी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक चली. अपराध व उग्रवाद पर नियंत्रण के लिये आयोजित मासिक अपराध समीक्षा के क्रम में एसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में थानेदारों को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में पर्व का माहौल खराब नहीं होना चाहिए. बैठक के दौरान सभी एसडीपीओ, डीएसपी व थानेदार मौजूद थे.

एसपी ने कहा कि पर्व का मौसम शुरू होते ही लाखों की तादाद में पूजा-अर्चना करनेवालों व घूमनेवालों की भीड़ बढ़ेगी. सड़क जाम होगी. ऐसे में पुलिस पर नागरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. पूजा के पहले से ही पुलिस गश्त तेज करने, वाहन जांच अभियान नियमित रूप से करने जैसे और भी कई निर्देश दिये. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आकस्मिक वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. थाना में दर्ज सभी मामलों का ससमय निष्पादन, लंबित वारंट व कुर्की जब्ती का भी निर्देश दिया.

आम लोगों के हित से जुड़े पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य जांच भी यथाशीघ्र पूरी करने को कहा. कहा कि पुलिस अधिकारियों का कर्तव्य है कि थाना आये व्यथित-पीड़ित लोगों को त्वरित कार्रवाई से उनकी पीड़ा कम करें. आम लोगों का दिल जीत कर ही पुलिस उग्रवाद व अपराध का सफाया कर सकती है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को आम लोगों से जुड़ कर काम करना चाहिए. आम लोगों के सहयोग से ही उग्रवाद पर नियंत्रण संभव है. नक्सली क्षेत्रों में सुरक्षा नियमों का पालन कर पुलिस गश्त करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version