बेहतर सेवा के लिए बेहतर संवाद जरूरी : डॉ हेंब्रम

बोकारो: बेहतर सेवा के लिए स्वस्थ संवाद जरूरी है. इसके लिए खुद को सदैव तैयार व ताजा दम रखना होगा, ताकि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में दिक्कत पेश नहीं आये. ये बातें सूचना, शिक्षा व संचार (आइइसी) कार्यशाला में मुख्य अतिथि आइइसी निदेशक डॉ टी हेंब्रम ने कही. शनिवार को कैंप दो स्थित सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 11:06 AM

बोकारो: बेहतर सेवा के लिए स्वस्थ संवाद जरूरी है. इसके लिए खुद को सदैव तैयार व ताजा दम रखना होगा, ताकि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में दिक्कत पेश नहीं आये.

ये बातें सूचना, शिक्षा व संचार (आइइसी) कार्यशाला में मुख्य अतिथि आइइसी निदेशक डॉ टी हेंब्रम ने कही. शनिवार को कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के मिश्रित भवन सभागार में एक दिवसीय आइइसी कार्यशाला आयोजित की गयी. उद्घाटन डॉ हेंब्रम, सीएस डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव ने संयुक्त रूप से किया.

उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मियों को संवाद के तरीकों से अवगत कराया गया. बताया गया कि एनआरएचएम के तहत चलने वाली सभी योजनाओं को तभी सफलता मिल सकती है जब संबद्ध लोग सूचना, शिक्षा व संचार का सही-सही इस्तेमाल करेंगे. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ केके सिन्हा, डॉ बीपी गुप्ता, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डॉ एनपी सिंह, डॉ ए सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, आरती मिश्र, उर्मिला कुमारी, विभा कुमारी, अजय कुमार शर्मा, विश्वनाथ दास गुप्ता, विजय डुंगडुंग सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version