एसपी-डीसी ने तैयार की रणनीति

बोकारो: चास नगर निगम चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुट गया है. इस सिलिसले में शनिवार को उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी (नगर निगम) मनोज कुमार ने पुलिस एसपी के साथ बैठक कर संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की समीक्षा कर शांतिपूर्ण चुनाव की रणनीति तैयार की. डीसी ने चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:03 AM
बोकारो: चास नगर निगम चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुट गया है. इस सिलिसले में शनिवार को उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी (नगर निगम) मनोज कुमार ने पुलिस एसपी के साथ बैठक कर संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की समीक्षा कर शांतिपूर्ण चुनाव की रणनीति तैयार की.

डीसी ने चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों को चिह्न्ति कर 107 की कार्रवाई की प्रक्रि या पूरी करने को कहा. असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए धर-पकड़ और चेकिंग अभियान तेज करने का निर्देश दिया. चुनाव के दौरान शांति भंग करने वालों से सख्ती से निबटने का आदेश दिया.

बैठक में फोर्स के प्रतिनियुक्त पर चर्चा की गयी. वहीं गश्ती दल के अलावा कंट्रोल रूम में कितने पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. वहीं फोर्स के मूवमेंट पर चर्चा की गयी. उसकी रूप रेखा तैयार की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी, बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय, एसडीओ एसएन राम, एसडीपीओ मानीष टोप्पो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version