चुनाव प्रचार थमा, अब डोर टू डोर जन संपर्क

चास: चास नगर निगम के 26 मई को होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को प्रचार प्रसार थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अधिकांश मेयर व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने रैली व रोड शो कर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया. चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी प्रत्याशी डोर टू डोर व मतदाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:30 AM

चास: चास नगर निगम के 26 मई को होने वाले चुनाव को लेकर रविवार को प्रचार प्रसार थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अधिकांश मेयर व वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने रैली व रोड शो कर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया. चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी प्रत्याशी डोर टू डोर व मतदाताओं से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं.

26 मई को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ऐसे तो मेयर पद के लिए चुनाव में 42 से अधिक प्रत्याशी हैं. जबकि 55 वार्ड क्षेत्र में पार्षद के 255 प्रत्याशी हैं. सभी रणनीति बना कर चुनाव जितने के लिए आम मतदाताओं से संपर्क करने में लगे हैं. फिलहाल निगम क्षेत्र के मतदाता खामोश हैं. इस कारण प्रत्याशियों में बेचैनी है. बताते चलें कि इस बार निगम चुनाव में मेयर के अलावा 35 वार्ड पार्षद का चुनाव एक लाख 25 हजार मतदाता भाग लेंगे. इसके लिए 112 मतदान केंद्र बनाया गया है.

सबकी निगाह अल्पसंख्यक मतदाताओं पर : मेयर पद के अधिकांश प्रत्याशी अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. लेकिन अल्प संख्यक मतदाताओं ने अब तक पत्ता नहीं खोला है. ऐसे भी अल्पसंख्यक समुदाय से पांच मेयर प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सभी की निगाहें अल्पसंख्यक मतदाताओं पर है. गौरतलब है कि निगम क्षेत्र में करीब 22 हजार अल्पसंख्यक मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version