11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा के बदले आशीर्वाद देगी जनता : गोपाल

बोकारो: चुनावी दंगल में हर कोई जीतने का दंभ भरता है. चाहे लड़ाई में कोई भी हो मेरी जीत निश्चित है. समाज का हर वर्ग मेरे साथ है. इस कारण जीत के प्रति आश्वस्त हूं. जनता सेवा के बदले आशीर्वाद देगी. यह बात चास नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी गोपाल मुरारका ने […]

बोकारो: चुनावी दंगल में हर कोई जीतने का दंभ भरता है. चाहे लड़ाई में कोई भी हो मेरी जीत निश्चित है. समाज का हर वर्ग मेरे साथ है. इस कारण जीत के प्रति आश्वस्त हूं. जनता सेवा के बदले आशीर्वाद देगी. यह बात चास नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी गोपाल मुरारका ने कही. श्री मुरारका ने कहा : चुनाव आते ही कई प्रत्याशी जनता को दर्शन देने आ जाते हैं व चुनाव के बाद फिर से गायब हो जाते है. इसी कारण चास का विकास नहीं हो पाया. कहा : पिछले 24 साल से चास के लोगों की सेवा को हमेशा तैयार रहा हूं.
सेवा भाव मेरी आत्मा में : श्री मुरारका ने कहा : सेवा भाव आत्मा में निहित है. पहले भी ऐसे कई कार्य किया हूं, जिसका आशीर्वाद जनता मुङो वोट स्वरूप देगी. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर, गरीब छात्रों के बीच कॉपी किताब का वितरण, नि:शुल्क शिक्षा प्रसार, छठ घाट का सौंदर्यीकरण, श्मशान घाट में नागरिक सुविधा मुहैया करवाना, गरीब लड़की की शादी जैसे अनेकों काम पहले किया है. चुनाव बाद ऐसे कामों को ओर रफ्तार देना का काम करना है, जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा हो सके.
चास को आम से खास बनाना है
श्री मुरारका ने कहा : चुनावी दंगल में कुदने का एकमात्र मकसद चास को आम से खास बनाना है. कहा : तीन माह के अंदर हर वार्ड से पानी की समस्या दूर करने का प्रयास होगा. सड़क किनारे नाली को ढ़क कर सड़क को चौड़ा किया जायेगा साथ ही जल निकासी प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में काम होगा. जिससे आवागमन की गति बढ़े. असंगठित मजदूरों के लिए इएसआई अस्पताल खोला जायेगा. चास को भय व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा.
दिनचर्या में नहीं हुआ बदलाव
श्री मुरारका ने कहा : हर वक्त जररूतमंद की मदद के लिए तैयार रहा हूं. सेवा में दिन रात लीन रहा हूं, इस कारण चुनाव प्रचार के दौरान दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया है. पहले भी सुबह 05 बजे जागता व रात 11 बजे सोता था, आज भी वहीं रूटिन है. कहा : दौरा के दौरान कई समस्या का सामना हुआ. लगभग हर वार्ड में जल निकासी की समस्या बरकरार है. नालियों को कनेक्ट नहीं किये जाने व सड़क आधा-अधूरा बनवाने के कारण ऐसी समस्या हो रही है. विजन की कमी के कारण निर्माण होने से ऐसी समस्या है. चास को मॉर्डन विजन की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें