फांसी के फंदे से झूलती मिली छात्रा
बोकारो. चास के प्रभात कॉलोनी, प्लॉट संख्या 272, वार्ड संख्या-26 निवासी 12 वीं की छात्र रुचि प्रिया (19 वर्ष) ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के समय छात्रा घर में अकेली थी. परिजन जब लौटे तो छात्र कमरे में फंदे से लटकती मिली. पास ही फर्श पर उसका मोबाइल फोन […]
बोकारो. चास के प्रभात कॉलोनी, प्लॉट संख्या 272, वार्ड संख्या-26 निवासी 12 वीं की छात्र रुचि प्रिया (19 वर्ष) ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के समय छात्रा घर में अकेली थी. परिजन जब लौटे तो छात्र कमरे में फंदे से लटकती मिली. पास ही फर्श पर उसका मोबाइल फोन टूटा पड़ा था. छात्र को तत्काल फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका सेक्टर नौ स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा थी. उसके पिता संजय कुमार अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी में रहते हैं.
रुचि अपने नाना अरविंद प्रसाद के प्रभात कॉलोनी स्थित आवास में रह कर पढ़ाई करती थी. रुचि के पिता संजय कुमार भी फिलहाल चास आये हुए थे. पुलिस के अनुसार, सोमवार को दिन में रुचि के पिता व घर के अन्य सदस्य किसी काम से ग्रामीण बैंक गये थे. रुचि घर में अकेली थी. घटना स्थल पर मोबाइल टूटा हुआ देख कर परिजन कयास लगा रहे हैं कि सीबीएसइ बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद रुचि ने अपने मोबाइल फोन पर 12वीं का रिजल्ट देखा होगा और उम्मीद के अनुसार नंबर नहीं आने पर खुदकुशी कर ली होगी.
दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटकी मिली: बैंक से रुचि के परिजन पौने एक बजे लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. लगभग आधा घंटा तक परिजनों ने दरवाजा खटखटा कर खुलवाने का प्रयास किया लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं मिली. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. घर के भीतर रुचि फंदे पर लटकी मिली. शव को फंदे से उतार कर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. रुचि की मौत के बाद उसके पिता व अन्य परिजन सदमे में हैं.