मानदेय के लिए रिसीविंग सेल के कर्मियों ने काम बाधित किया
बोकारो. सेक्टर वन बी हाइ स्कूल में बने रिसिविंग सेल के कर्मियों ने चुनाव के बाद इवीएम जमा करने से इनकार कर दिया. इस कारण मतदान दल को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रूकना पड़ा. मामले की जानकारी मिलने पर डीसी मनोज कुमार वज्रगृह पहुंचे. बातचीत कर उनकी मांगों पर प्रावधान के तहत […]
बोकारो. सेक्टर वन बी हाइ स्कूल में बने रिसिविंग सेल के कर्मियों ने चुनाव के बाद इवीएम जमा करने से इनकार कर दिया. इस कारण मतदान दल को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रूकना पड़ा. मामले की जानकारी मिलने पर डीसी मनोज कुमार वज्रगृह पहुंचे. बातचीत कर उनकी मांगों पर प्रावधान के तहत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सेल के कर्मियों ने 6.30 बजे से इवीएम जमा करना शुरू किया.
कभी नहीं मिलता मानदेय : रिसिविंग सेल के कर्मियों का कहना है कि नगर निगम चुनाव ही नहीं, बल्कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी रिसीविंग सेल के कर्मियों को मानदेय नहीं मिलता, जबकि सेल में गोमिया, नावाडीह, पेटरवार, बेरमो, चंद्रपुरा, कसमार के कर्मियों की प्रतिनियुक्त की गयी है.