जनकल्याण की योजनाओं से गरीब लाभान्वित : लुइस
बोकारो. केंद्र सरकार की दर्जनों योजना से गरीबों को लाभ मिल रहा है. जनधन योजना में 15 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले, जबकि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना में लगभग सात करोड़ लोगों का पंजीयन हुआ है. बावजूद इसके विपक्षी पार्टी को सरकार का कोई काम […]
बोकारो. केंद्र सरकार की दर्जनों योजना से गरीबों को लाभ मिल रहा है. जनधन योजना में 15 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले, जबकि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना में लगभग सात करोड़ लोगों का पंजीयन हुआ है. बावजूद इसके विपक्षी पार्टी को सरकार का कोई काम नहीं दिख रहा है.
यह कहना है प्रदेश की सामाजिक कल्याण मंत्री लुइस मरांडी का. वह बुधवार को सेक्टर 2/डी स्थित कला केंद्र में भाजपा की ओर आयोजित जन कल्याण पर्व को संबोधित कर रही थी. श्रीमती मरांडी ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने फसल बरबादी आकलन की सीमा 50 प्रतिशत से घटा कर 35 प्रतिशत कर दी है. इससे करोड़ों किसानों को फायदा होगा. सिंदरी उर्वरक कारखाना के फिर से शुरू होने से किसानों को फायदा होगा. सरकार का सिद्धांत सबका साथ सबका विकास है.
एक साल में टूटा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड : बाउरी : प्रदेश खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा : केंद्र सरकार ने एक साल में ही पिछली सरकार की नाकामी से निजात पा ली है. यूपीए सरकार जहां एक दिन में जहां तीन किलोमीटर नेशनल हाइवे बना रही थी, वहीं एनडीए सरकार 10 कि मी एनएच का निर्माण कर रही है. कहा : सरकार महंगाई पर पूरी तरह काबू कर चुकी है. यही कारण है कि थोक व खुदरा महंगाई दर में रिकॉर्ड कमी आयी है. कहा : केंद्र व राज्य सरकार के तमाम मंत्री 24 घंटे काम करने में यकीन करते हैं. साल भर की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है. देश का ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स विश्व पटल पर काफी सुधरा है. मौके पर बेरमो विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, रोहितलाल सिंह, जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, एनके राय, जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.