कैंची से वार कर जख्मी किया

बोकारो. नगर के सेक्टर दो बी, जी रोड स्थित प्रधान डाकघर के पास कुछ युवकों ने मारपीट कर दो लोगों को कैंची से वार कर जख्मी कर दिया. घटना में सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-002 निवासी राजेश कुमार सिंह (35) व आवास संख्या 01-154 निवासी राधाकांत (36) जख्मी हो गये. मौके पर से स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:15 AM
बोकारो. नगर के सेक्टर दो बी, जी रोड स्थित प्रधान डाकघर के पास कुछ युवकों ने मारपीट कर दो लोगों को कैंची से वार कर जख्मी कर दिया. घटना में सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-002 निवासी राजेश कुमार सिंह (35) व आवास संख्या 01-154 निवासी राधाकांत (36) जख्मी हो गये.

मौके पर से स्थानीय लोगों के सहयोग से दो हमलावारों को पकड़ कर बीएस सिटी थाना के हवाले किया गया है. हमलावरों में सेक्टर दो बी, एफ रोड निवासी रंजन कुमार व चास निवासी राधे उर्फ बिट्टू शामिल हैं. घटना बुधवार रात आठ बजे की है. भुक्तभोगी राधाकांत ने बताया कि रोड के पास एक सैलून में वे दाढ़ी बनवा रहे थे.

इसी दौरान अचानक दोनों युवक आये और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद कैंची लेकर उनके पेट व गरदन में घोंप दिया. सैलून के बाहर खड़े राजेश कुमार सिंह बीच-बचाव करने गये तो उनके साथ भी मारपीट व कैंची से वार किया गया. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची व हमलावरों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.

Next Article

Exit mobile version