आरजी डेवलपर्स का चास में भूमि पूजन
बोकारो. रूकमणी गोपाल (आरजी) डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के हरिहरनाथ फेज- 02 का भूमि पूजन शनिवार को यदुवंश नगर में हुआ. आरजी डेवेलपर्स के निदेशक भरत भूषण सिंह ने कहा : 16 फ्लैट का निर्माण किया जायेगा. हर फ्लैट टू बीएचके व कार्नर होगा. 895 स्क्वायर फुट में बनने वाले हर फ्लैट में सभी प्रकार की […]
बोकारो. रूकमणी गोपाल (आरजी) डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के हरिहरनाथ फेज- 02 का भूमि पूजन शनिवार को यदुवंश नगर में हुआ. आरजी डेवेलपर्स के निदेशक भरत भूषण सिंह ने कहा : 16 फ्लैट का निर्माण किया जायेगा.
हर फ्लैट टू बीएचके व कार्नर होगा. 895 स्क्वायर फुट में बनने वाले हर फ्लैट में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा मौजूद होगी. कहा : चारो दिशा से ट्रांसपोर्टिग सुविधायुक्त हरिहरनाथ फेज में शुरुआती कीमत 1850 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है. मौके पर शशिक ांत पांडेय, अभिनीत तिवारी, उमाकांत, संजय, रिंकु, संतोष, दिलीप मंडल समेत कई मौजूद थे.