23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के नाम पर सात वर्षो तक युवती का यौन शोषण

बोकारो: नगर के सेक्टर तीन ए निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक सात वर्षो तक उसका यौन शोषण करता रहा. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने सिंदूर डाल कर शादी कर लेने का झांसा दिया. नौकरी लगने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया. लेकिन बैंक में […]

बोकारो: नगर के सेक्टर तीन ए निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक सात वर्षो तक उसका यौन शोषण करता रहा. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने सिंदूर डाल कर शादी कर लेने का झांसा दिया. नौकरी लगने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया. लेकिन बैंक में नौकरी मिलते ही उसने अन्य युवती से सगाई कर ली.

बीएस सिटी थाना में एफआइआर दर्ज : मामले की प्राथमिकी पीड़ित युवती ने बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. चास के तारा नगर, नौ जीवन एकेडमी के निकट रहने वाले युवक प्रशांत कुमार ओझा को अभियुक्त बनाते हुए पीड़िता ने बताया कि वह वर्ष 2005 में को-ऑपरेटिव कॉलोनी की इनसाइट क्लास में कोचिंग करती थी. इसी दौरान प्रशांत ने प्यार का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लिया. दोनों एक दूसरे के घर भी जाने लगे. वर्ष 2007 में प्रशांत ने युवती के सिर में सिंदूर डाल कर शादी करने का झांसा दिया.

इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. वर्ष 2009 में युवती गर्भवती हो गयी. सामाजिक वास्ता व नौकरी लगने के बाद विधिवत शादी करने का भरोसा देकर प्रशांत ने डॉ वरुणा झा व निवेदिता दत्ता से गर्भपात करा दिया. इसके बाद भी प्रशांत पत्नी होने का वास्ता देकर उससे शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा. विगत तीन माह से प्रशांत ने खुद को युवती से पूरी तरह अलग कर लिया है. युवती को पता चला कि प्रशांत की नौकरी बैंक में लग गयी है और दहेज के लोभ में रिलायंस होटल में 18 अगस्त को उसने प्रियंवदा नामक युवती से सगाई भी कर ली है. पीड़ित युवती ने प्रियंवदा के भाई व मामा को प्रशांत के पूर्व से विवाहित होने की बात बतायी. बात नहीं बनने पर पीड़िता ने घटना की एफआइआर स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें