Bokaro News : ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के 46 कर्मी सेवानिवृत्त

Bokaro News : दिसंबर माह में सीसीएल ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के चार अधिकारी और 46 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. तीनों एरिया में प्रबंधन की ओर से मंगलवार को समारोह आयोजित कर इन्हें विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:35 AM

फुसरो/कथारा. दिसंबर माह में सीसीएल ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के चार अधिकारी और 46 कर्मी सेवानिवृत्त हुए. तीनों एरिया में प्रबंधन की ओर से मंगलवार को समारोह आयोजित कर इन्हें विदाई दी गयी. ढोरी एरिया जीएम कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर अशोक कुमार दास, कर्मी जीतन पॉल, जसवा देवी, पुरुषोत्तम लाल, जगदीश महतो, बिनोद कुमार हजाम, बालक बीपी, चंद्रमोहन गोप, सभन अंसारी, बच्चू प्रसाद, शिवकुमार नोनिया, दुलाल चंद राय, दारा सिंह नायक को जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ा कर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर एसओएक्स यूके पासवान, सेल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, सीताराम उइके, अभिषेक कुमार सिन्हा, चीफ मैनेजर एससी सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधि जवाहरलाल यादव, विकास सिंह, जयनाथ मेहता, महेंद्र चौधरी, विनय सिंह, गोवर्धन रविदास, अविनाश सिंह, राजू मुखिया, कैलाश ठाकुर, भीम महतो आदि मौजूद थे.

बीएंडके प्रक्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में हुए कार्यक्रम में जीएम यूनिट के चीफ मैनेजर बलदेव प्रसाद साहू, कर्मी आनंद कुमार, रेशम, फैजान अहमद, रामेश्वर दास, शहादत अंसारी, सुरेश महतो, बिनोद कुमार, लक्ष्मण राव, सुशांत कुमार मुखर्जी, भीम महतो को अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ा कर, श्रीफल, स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया. सेवाकाल प्रमाण पत्र और मेडिकल कार्ड दिया गया. मौके पर प्रबंधक रवि प्रकाश यादव, कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा, डिप्टी मैनेजर रमेश कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल करगली के सीएमओ डॉ संतोष कुमार, यूनियन प्रतिनिधि गणेश महतो, गजेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप मारिक, सुशील सिंह, आलोक रंजन, विजय भोई आदि थे.

कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुए समारोह में सेवानिवृत्त एसओ एक्स जेएस पैंकरा, गोविंदपुर परियोजना के डॉ बिपिन कुमार सहित भवनाथ साव, बिगन महतो, झगरू प्रजापति, बद्री तुरी, कादिर मियां, दीपक कुमार, जयलाल तुरी, जमाल, लालमन केवट, नुनुचंद महतो, राजेश भुइयां, सहोदरा मिंज, सुबोध कुमार गुप्ता, डोमन नोनिया, श्याम किशोर मिश्रा, जमालु, बसंत कुमार मिश्रा, नौधा राम, मोतीलाल घांसी, फिरोज आलम को जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार व एसीसी सदस्यों ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार स्वरूप श्रीफल, सेवानिवृत्त अवधि प्रमाण पत्र, डिनर सेट, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड दिया. मौके पर एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, एके सिंह, अनीश कुमार, बिट्टू कुमार, प्रीतम कुमार, नितिन कुमार, चंदन कुमार, एसीसी सदस्य बालेश्वर गोप, इकबाल अहमद, सचिन कुमार, राजू स्वामी, शमसुल हक, कामोद प्रसाद, विजय कुमार सिंह सहित प्रदीप यादव, वसंत घांसी, देवकी देवी, दिलीप नोनिया उपस्थित थे.

सेवानिवृत्त पांच डीवीसी कर्मियों को दी गयी विदाई

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के तकनीकी भवन स्थित सभागार में मंगलवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पांच डीवीसी कर्मियों को विदाई दी गयी. इसमें सहायक नियंत्रक सत्यप्रकाश सिंह, विकाश विश्वास, सहायक चार्ज हैंड अटवा किस्पोटा, तकनीशियन लेखराज राम, सहायक ग्रेड वन बिनोद कुमार सिंह शामिल हैं. जीएम ओएंडएम मृत्युंजय प्रसाद और डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव और योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ शर्मा ने किया. मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक वित्त सुशील कुमार, मनीष कुमार, प्रबंधक वित्त मिथिलेश कुमार, प्रबंधक एचआर रोहित कुमार, उप प्रबंधक अनुराग सिन्हा, एओ एसके ओझा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version