भग्यवती की नौकरी के लिए पहल करूंगा : अमर
बोकारो. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज भग्यवती चानू सोमवार की शाम बोकारो परिसदन में खेल मंत्री अमर बाउरी से मिली. अपनी उपलब्धि बतायी. साथ ही स्थिति से अवगत कराते हुए नियोजन की मांग की. कहा : 20 साल से झारखंड में हूं. यहीं शादी की है. मंत्री श्री बाउरी ने श्रीमती चानू की सभी उपलब्धियों को देखा. कहा […]
बोकारो. अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज भग्यवती चानू सोमवार की शाम बोकारो परिसदन में खेल मंत्री अमर बाउरी से मिली. अपनी उपलब्धि बतायी. साथ ही स्थिति से अवगत कराते हुए नियोजन की मांग की. कहा : 20 साल से झारखंड में हूं.
यहीं शादी की है. मंत्री श्री बाउरी ने श्रीमती चानू की सभी उपलब्धियों को देखा. कहा : अब तक आपको नौकरी मिल जानी चाहिए थी, श्री बाउरी ने इसके लिए खेद प्रकट करते हुए कहा : नौकरी के लिए पहल करूंगा. उम्मीद है अगले एक -दो माह में परिणाम सकारात्मक आयेगा.