profilePicture

सेल चेयरमैन से आज मिलेंगे सेफी चेयरमैन व महासचिव

बोकारो: सेल चेयरमैन सीएस वर्मा से मिलने के लिए सेफी चेयरमैन एनके सामंता व महासचिव एके सिंह मंगलवार की रात रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. श्री सामंता व श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया : सेल अधिकारियों की समस्या व डिमांड पर चर्चा होगी. खासकर पेंशन स्कीम, पीआरपी, 2008 एमटीटी बैच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:34 AM

बोकारो: सेल चेयरमैन सीएस वर्मा से मिलने के लिए सेफी चेयरमैन एनके सामंता व महासचिव एके सिंह मंगलवार की रात रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. श्री सामंता व श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया : सेल अधिकारियों की समस्या व डिमांड पर चर्चा होगी. खासकर पेंशन स्कीम, पीआरपी, 2008 एमटीटी बैच का प्रमोशन, स्केल इंहासमेंट व वेतन विसंगति पर विशेष रूप से चर्चा होगी, क्योंकि इससे पूरे सेल के अधिकारी प्रभावित हैं. बताया : सेल चेयरमैन के बुलावा पर वह दिल्ली जा रहे हैं. उम्मीद है बहुत-सी समस्याओं का समाधान होगा.

इससे पहले 31 मई को सेफी के महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने सेल निदेशक (टेक्निकल व पर्सनल) एसएस मोहंती से रांची में मुलाकात की थी.

श्री सिंह ने बताया : श्री मोहंती ने वेतन विसंगति, 2008 बैच एमटीटी का प्रमोशन जैसे सभी समस्या का जल्द ही निदान निकालने का आश्वासन दिया. कहा : सेफी अधिकारियों की समस्या समाधान के लिए लगातार सेल के उच्च पदाधिकारियों से मिल रहा है. साल के अंत तक सभी समस्या का हल हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version