हुजूर पेंशन तो दिला दीजिए..
चास: पेंशन के लिए सरकारी तंत्र से निराश भुईयां द्वारिका की सावित्री देवी को अंतत: डीसी से फरियाद करनी पड़ी. मंगलवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार के जनता मिलन कार्यक्रम में उसने फरियाद में कहा : पेंशन के लिए चास प्रखंड का एक साल से चक्कर लगा रही हूं. प्रखंड कार्यालय ने भी पेंशन मंजूरी […]
चास: पेंशन के लिए सरकारी तंत्र से निराश भुईयां द्वारिका की सावित्री देवी को अंतत: डीसी से फरियाद करनी पड़ी. मंगलवार को बोकारो डीसी मनोज कुमार के जनता मिलन कार्यक्रम में उसने फरियाद में कहा : पेंशन के लिए चास प्रखंड का एक साल से चक्कर लगा रही हूं. प्रखंड कार्यालय ने भी पेंशन मंजूरी नहीं की. हुजूर, कृपा करके मेरी पेंशन मंजूर करा दीजिए. दूसरी ओर माराफारी कर्नल मार्केट की ममता कुमारी ने भी बोकारो डीसी से आवेदन देकर कहा : चास विद्युत विभाग कर्नल मार्केट में नया विद्युत कनेक्शन नहीं दे रहा है.
ममता ने कहा : बिजली के बिना घर का कोई काम नहीं हो पाता है. इसलिए सर नया बिजली कनेक्शन दिला दें. ऐसे भी विद्युत विभाग के अधिकारी कार्यालय में ठीक ढंग से बात भी नहीं करते है. तेतुलिया निवासी मुची राम मांझी ने बोकारो डीसी को आवेदन देकर बीएमपी-4 का फाइरिंग रेज का 1.38 एकड़ जमीन दिलाने का मांग किया.
श्री मांझी ने कहा : फाइरिंग रेज क जमीन नहीं लिखाया गया है और न ही मुआवजा ही दिया गया है. यह जमीन आदिवासी खाते की है. इसके अलावे बोकारो डीसी मनोज कुमार की आयोजित जनता मिलन में कई और समस्या आम जनता द्वारा रखा गया. बोकारो डीसी श्री कुमार ने मिली शिकायत को संबंधित विभाग को भेज कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.