वाहन चालक कहीं भी लगा देते हैं वाहन

चास: चास-बोकारो में मुख्य पथ के किनारे भारी वाहनों के लगे होने से आम लोगों को परेशानी होती है. ऐसा ट्रैफिक नियमों के घोर उल्लंघन के कारण होता है. सड़क किनारे भारी वाहनों की पार्किग करना निषिद्ध है. फिर भी चास-बोकारो मुख्य मार्ग के किनारे भारी तादाद में भारी वाहन लगे रहते हैं. फलत: प्राय: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:00 AM

चास: चास-बोकारो में मुख्य पथ के किनारे भारी वाहनों के लगे होने से आम लोगों को परेशानी होती है. ऐसा ट्रैफिक नियमों के घोर उल्लंघन के कारण होता है. सड़क किनारे भारी वाहनों की पार्किग करना निषिद्ध है. फिर भी चास-बोकारो मुख्य मार्ग के किनारे भारी तादाद में भारी वाहन लगे रहते हैं. फलत: प्राय: सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण सड़क दुर्घटना तक हो जाती है.

कहां-कहां लगते हैं वाहन : बोकारो : नया मोड़, कैंप टू मोड, रिलायंस होटल के पास, को-ऑपरेटिव कॉलोनी गेट

चास : चेक पोस्ट, बाइ पास रोड, आइटीआइ मोड़, सोलागीडीह तालाब, महावीर चौक के पास, योधाडीह मोड़ के पास, कृषि बाजार समिति के पास

नहीं होता है आदेश का पालन : चास अनुमंडलाधिकारी ने चास-बोकारो के शहरी क्षेत्रों को सुबह 10 से शाम तीन बजे तक व शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक अतिक्रमण मुक्त सड़क रखने का आदेश दे रखा है. इसके बाद भी कोई किसी की नहीं सुनता है. भारी वाहन चालक सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं. लोगों की परेशानियों से किसी को कोई लेना देना नहीं है.

274 की जगह 35 से ट्रैफिक कंट्रोल : चास-बोकारो की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है. जिला में यातायात सुविधा दुरुस्त रखने के लिए 274 पद स्वीकृत हैं, लेकिन सरकारी उदासीनता व ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बोकारो में एक डीएसपी व एक एसआइ सहित मात्र 35 बल पदस्थापित हैं. पुलिस व अधिकारियों की कमी के कारण यातायात व्यवस्था पंगु होती जा रही है. पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से चालक सड़क के किनारे वाहन लगा देते हैं.

Next Article

Exit mobile version