सीबीएसइ : सीसीइ पद्धति में भी होगा बदलाव नौवीं में होगी बोर्ड परीक्षा !
बोकारो. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसइ) क्लास नौ में एक और प्रयोग करने जा रहा है. होम एग्जाम के बदले बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है. इसका ड्राफ्ट बन कर तैयार हो गया है. इसमें शहर के कई प्राचार्यो से भी राय ली गयी है. आगामी शैक्षणिक सत्र से सीबीएसइ सतत एवं समग्र मूल्यांकन […]
बोकारो. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसइ) क्लास नौ में एक और प्रयोग करने जा रहा है. होम एग्जाम के बदले बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है. इसका ड्राफ्ट बन कर तैयार हो गया है. इसमें शहर के कई प्राचार्यो से भी राय ली गयी है. आगामी शैक्षणिक सत्र से सीबीएसइ सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीइ) पद्धति में भी बदलाव करने जा रहा है.
विकल्प हुआ विचारणीय : सीबीएसइ स्कूलों में क्लास 10 में होम व बोर्ड परीक्षा का विकल्प मिलता है. 70 फीसदी छात्र-छात्रएं होम एग्जाम का विकल्प भरते हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षा में सेंटर दूसरे स्कूल में पड़ता है. इस साल बोर्ड के मुकाबले होम एग्जाम का रिजल्ट अच्छा रहा है. नौवीं कक्षा में होम एग्जाम होता है, लेकिन अब सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा की तैयारी में है.
प्राचार्यों से मांगी गयी थी राय : नौवीं क्लास में बोर्ड के लिए लिए देश के प्राचार्यों से राय मांगी गयी थी. अधिकांश प्राचार्यो ने बोर्ड परीक्षा कराने पर हामी भरी. इसके बाद सीबीएसइ के विशेषज्ञों की बैठक में प्रस्ताव पर गंभीर विमर्श हुआ. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेषज्ञों ने बोर्ड परीक्षा कराने पर जोर दिया.
एफए व एसए में भी होगा बदलाव :
इधर, सीबीएसइ आगामी शैक्षणिक सत्र से सतत एवं समग्र मूल्यांकन पद्धति में भी बदलाव होने जा रहा है. यह बदलाव फॉरमेटिव असेसमेंट (एफए) व सम्मेटिव असेसमेंट (एसए) में भी होगा. परीक्षा के ढांचे में मामूली बदलाव किया जायेगा. हालांकि, दोनों ही मामले पर अभी तक स्कूलों को कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं.