पीएमजीएसवाइ : उपायुक्त मनोज कुमार ने की प्रगति की समीक्षा बैठक, कहा

बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इसमें एचएससीएल के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट सौंपा व कार्य में विलंब के कारणों की जानकारी दी. एचएससीएल ने बताया : फेज आठ में 65 योजनाएं है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:01 AM
बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने शुक्रवार को जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इसमें एचएससीएल के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट सौंपा व कार्य में विलंब के कारणों की जानकारी दी.
एचएससीएल ने बताया : फेज आठ में 65 योजनाएं है.
इसमें 55 पूर्ण हो चुकी है. तीन अन्य एजेंसी द्वारा निर्माण किया जा रहा है. तीन रैयत व दो वन भूमि होने के कारण कार्य लंबित है. फेज नौ में नौ योजना है. इसमें सात पूर्ण है. वहीं एक वन भूमि व एक रैयती भूमि के कारण अपूर्ण है. कार्य नहीं किया जा सका है. फेज 10 में दो योजना है, जिसमें एक पूर्ण होने वाला है.
वहीं दूसरे का कार्य 20 जुलाई से शुरू होगा. फेज 12 में 27 योजनाएं है. 20 पूर्ण होने की स्थिति में है, जबकि सात वन भूमि होने के कारण बाधित है. डीसी ने रिपोर्ट के अवलोकन के बाद कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं वन भूमि के लिए शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया. कहा : एचएससीएल गुणवत्ता पूर्ण व ससमय कार्य पूरा करने की दिशा में कार्रवाई करें. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार भी मौजूद थे.
डीसी का जनता दरबार
बोकारो : बोकारो डीसी मनोज ने शुक्रवार को जनता की समस्याएं सुनी व समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की. इस दौरान जन शिकायत कोषांग के प्रभारी भी मौजूद थे. गोमिया के बड़की चिदरी जरकंडा के अजय कुमार पांडेय ने जन संवाद के माध्यम से शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खुलवाने के लिए ग्रामीण बैंक में आवेदन दिया था, लेकिन आज तक खाता नहीं खुला. डीसी ने उक्त मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया. चंद्रपुरा से आइटीआइ की 2014 में हुई परीक्षा का रिजल्ट नहीं आने की शिकायत आयी.
चंदनकियारी प्रखंड के दामुडीह गांव में खेलशा नदी का पुल 2012 में टूट गया था. इस कारण आवागमन बाधित है. आरइओ के अभियंता ने बताया : पुल पास हो गया है. अब जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. चास के कई वार्ड से पेयजल की समस्या की शिकायतों पर डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया. करहरिया निवासी कुलदीप दत्ता ने बीपीएल कार्ड के लिए प्रखंड में आवेदन किया था, लेकिन आज तक उनका कार्ड नहीं बन सका है. वहीं नावाडीह के मुगों गांव में 2000 आबादी पर मात्र चार चापाकल है, जो खराब हैं. उपायुक्त ने सभी समस्या पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.
कुमारी अरुणा बनी जन शिकायत कोषांग की प्रभारी : बोकारो डीसी ने कार्यपालक दंडाधिकारी अरुणा कुमारी को जन शिकायत कोषांग का प्रभारी बनाया है. इस संबंध में डीसी ने आदेश जारी कर दिया है. इसके पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार शिकायत कोषांग के प्रभारी थे.

Next Article

Exit mobile version