श्री साहू ने कहा : बोकारो प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन नहीं दिया, तो खाली पड़ी जमीन को विस्थापितों को वापस करे. विस्थापित अपनी जमीन पर खेती कर जीवन यापन करेंगे. उपाध्यक्ष श्री शेखर ने कहा : विस्थापित परिवारों की स्थिति काफी खराब है. रोजगार के तलाश में युवक दूसरे राज्यों की ओर जा रहे है. कहा : प्रबंधन विस्थापित युवकों को नियोजन देकर पलायन को रोके, तभी बोकारो के साथ-साथ राज्य का विकास होगा. मौके पर प्रेमचंद्र हांसदा, दुर्गा मांझी, डोमन हेंब्रम, नकुल सिंह, फेकन सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत मांझी, मुकेश रविदास आदि उपस्थित थे.
बैठक में विस्थापितों को नियोजन देने की मांग
बोकारो: बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक रविवार को मां खेला चंडी मंदिर सेक्टर चार में हुई. अध्यक्षता महासचिव भगवान प्रसाद साहू व संचालन उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर ने किया. प्रधानमंत्री को एक आवेदन देकर विस्थापितों की स्थिति की जानकारी देने का निर्णय लिया गया. श्री साहू ने कहा : बोकारो प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन नहीं […]
बोकारो: बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक रविवार को मां खेला चंडी मंदिर सेक्टर चार में हुई. अध्यक्षता महासचिव भगवान प्रसाद साहू व संचालन उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर ने किया. प्रधानमंत्री को एक आवेदन देकर विस्थापितों की स्थिति की जानकारी देने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है