profilePicture

एफसीसी में 14 मामले की हुई सुनवाई

बोकारो. फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक रविवार को सिटी थाना परिसर स्थित सेंटर कार्यालय में हुई. इस दौरान कुल 14 पारिवारिक मामले की सुनवाई हुई. कसमार थाना निवासी मेधा दे ने सेंटर में आवेदन देकर कहा : मेरा विवाह जून 2011 को झरिया थाना निवासी अजीत दे के साथ हुआ था. मेरा एक पुत्र दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:36 AM
बोकारो. फैमिली काउंसेलिंग सेंटर की बैठक रविवार को सिटी थाना परिसर स्थित सेंटर कार्यालय में हुई. इस दौरान कुल 14 पारिवारिक मामले की सुनवाई हुई. कसमार थाना निवासी मेधा दे ने सेंटर में आवेदन देकर कहा : मेरा विवाह जून 2011 को झरिया थाना निवासी अजीत दे के साथ हुआ था. मेरा एक पुत्र दो वर्ष का है.

ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने से मुङो शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना करते हैं. पति ने मुंबई में मुङो और मेरे पुत्र को अकेले छोड़ कर भाग गये. पति पक्ष को नोटिस जारी किया है. चास थाना निवासी ओभा देवी ने कहा : ज्येष्ठ पुत्र के विवाह के बाद पति मारपीट व प्रताड़ित करते हैं. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आरपी सिंह ने की. सुनवाई करने वालों में सुनील कुमार डे, अफरोज राणा, पूर्णिमा सिंह, शशि लांबा, नितेश टंडन, प्रेमा टमकोरिया, बैजू रजक, कांता लाल, शीला रानी, अंजलि आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version