17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारी के लिए बैठक

बोकारो. 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर भारत स्वाभिमान (न्यास) की बैठक रविवार को योधाडीह मोड़ स्थित कुंती कुटीर में हुई. अध्यक्षता भागीरथ शर्मा ने की. इसमें जिला व प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. प्रमंडलीय प्रभारी नयन कुमार कमल ने कहा : अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए केंद्र सरकार व […]

बोकारो. 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर भारत स्वाभिमान (न्यास) की बैठक रविवार को योधाडीह मोड़ स्थित कुंती कुटीर में हुई. अध्यक्षता भागीरथ शर्मा ने की. इसमें जिला व प्रखंड के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. प्रमंडलीय प्रभारी नयन कुमार कमल ने कहा : अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए केंद्र सरकार व झारखंड सरकार से 22 जिले में योग महोत्सव को संचालन करने का दायित्व ‘ पंतजलि योग समिति’ को प्राप्त हो चुका है. उन्होंने जिला कमेटी को बोकारो उपायुक्त से मिल कर स्थल चयन करने का भी सुझाव दिया.

श्री कमल ने कहा : महोत्सव को भव्यता से मनाने के लिए जिला कमेटी प्रखंड कमेटी से मिल कर ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करने का निर्देश दिया. 20 जून के पहले सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय योग शिविर लगाया जायेगा. इस दौरान लोगों को योग से स्वस्थ्य रहने के गुर सिखाये जायेंगे. मौके पर भारत स्वाभिमान (न्यास) के अध्यक्ष धीरन प्रसाद रजवार, पंतजलि योग समिति के अध्यक्ष राम प्रवेश कुमार, कोषाध्यक्ष असीम कुमार दास, विधि प्रकोष्ठ प्रभारी जवाहर प्रसाद, बेरमो प्रखंड से नेम चंद महतो, अजय कुमार दिगार, दुग्दा से श्याम सुंदर मोदी, चंद्रपुरा से श्याम देव प्रसाद, बेनी महतो, चंदनकियारी से मनोज कुमार भगत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें