बोकारो: अखिल भारतीय धोबी महासंघ आंबेडकर नगर शाखा की सभा सेक्टर आठ में हुई. अध्यक्षता नव निर्वाचित बोकारो जिला के अध्यक्ष सुनील रजक ने की. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव बैजू रजक उपस्थित थे. संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सह उतरी छोटानागपुर प्रभारी ललन आनंदकर ने किया. राष्ट्रीय सचिव बैजू रजक ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला.
ललन आनंदकर ने अच्छे नंबरों से पास होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी. संगीता कुमारी को उसके विशिष्ट उपलब्धियों के लिए विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की गयी.
सर्व सम्मति से हर माह 15 तारीख को संगठन की बैठक करने का निर्णय लिया. मौके पर सुरेश रजक, खेवन रजक, राजू रजक, मनोज रक, सोहन रजक, युगेश्वर रजक, पिंटू रजक, शुभाष देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.