गलत नीयत से ताक-झांक करने वाला जेल गया

बोकारो: गलत नीयत से रात के समय ताक-झांक करना संजीत कुमार ठाकुर (26 वर्ष) को महंगा पड़ा. वह चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी भगवत शरण सिंह के मकान में किराये पर रहता है. कॉलोनी की एक महिला के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर चास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

बोकारो: गलत नीयत से रात के समय ताक-झांक करना संजीत कुमार ठाकुर (26 वर्ष) को महंगा पड़ा. वह चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी भगवत शरण सिंह के मकान में किराये पर रहता है. कॉलोनी की एक महिला के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर चास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

महिला की शिकायत है कि बुधवार की रात को वह अपने आवास की बालकोनी में खटिया व मच्छरदानी लगा कर सोयी हुई थी.

आधी रात के बाद संजीत आया और गलत नीयत से मच्छरदानी उठा कर ताक-झांक कर रहा था. आहट पाकर महिला की नींद खुली. संजीत को अपने बिस्तर के पास देख कर उसने शोर किया तो वह उसने भाग कर अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. शोरगुल सुन कर मकान के अन्य किरायेदार पहुंचे तो उसने घटना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version