आश्वासन के बाद थाना घेराव कार्यक्रम स्थगित

बोकारो: झामुमो जिला समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. नेतृत्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने किया. एसपी से मिलने के बाद झामुमो ने सेक्टर नौ हरला थाना घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया. श्री मांझी ने बताया कि छह जून को हटिया मोड़, सेक्टर नौ जैना बस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:24 AM

बोकारो: झामुमो जिला समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. नेतृत्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने किया. एसपी से मिलने के बाद झामुमो ने सेक्टर नौ हरला थाना घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया. श्री मांझी ने बताया कि छह जून को हटिया मोड़, सेक्टर नौ जैना बस्ती निवासी महेश्वर मांझी को गोली मार कर घायल कर दिया गया.

यह घटना महेश्वर मांझी के सेक्टर तीन स्थित आवास को कब्जा करने की नीयत से कमल किशोर उपाध्याय व उनके साथियों ने किया, लेकिन अबतक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई. एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

सिटी डीएसपी व थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी के आश्वासन के बाद हरला थाना का घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सदस्य मंटू यादव, जिला सचिव जयनारायण महतो, प्रवक्ता उपेंद्र हेंब्रम, अशोक सिंह, राकेश सिंह, मो कलाम अंसारी, बाबूचांद सोरेन, बैजनाथ बेसरा, रमेश बेसरा, अमित मांझी, पंकज जायसवाल, गजेंद्र बेसरा, शंभु यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version